आज ही के दिन 11 साल पीएम रहने के बाद 'आयरन लेडी' मार्गेरेट थैचर ने दिया था इस्तीफा, जानिए 28 नवंबर इतिहास में क्यों है खास

By भाषा | Published: November 28, 2018 07:38 AM2018-11-28T07:38:48+5:302018-11-28T07:38:48+5:30

ब्रिटेन में लौह महिला के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली मार्गेरेट थैचर ने ब्रिटेन की महारानी को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद डाउनिंग स्ट्रीट का अपना सरकारी आवास खाली कर दिया था।

Today's British Iron Lady Margaret Thatcher gave resignation, know why 28 November is special in history | आज ही के दिन 11 साल पीएम रहने के बाद 'आयरन लेडी' मार्गेरेट थैचर ने दिया था इस्तीफा, जानिए 28 नवंबर इतिहास में क्यों है खास

आज ही के दिन 11 साल पीएम रहने के बाद 'आयरन लेडी' मार्गेरेट थैचर ने दिया था इस्तीफा, जानिए 28 नवंबर इतिहास में क्यों है खास

इतिहास में 28 नवंबर की तारीख दो बड़ी घटनाओं की साक्षी है। 28 नवंबर 1990 को ब्रिटेन की महिला प्रधानमंत्री मार्गेरेट थैचर ने सत्ता छोड़ दी थी और वह भी 28 नवंबर का ही दिन था जब नार्वे ने दूसरी बार यूरोपीय संघ की सदस्यता ठुकराने का फैसला किया था। इससे पहले 1972 में भी नार्वे ने यूरोपीय संघ की सदस्यता के खिलाफ मत दिया था।

ब्रिटेन में लौह महिला के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली मार्गेरेट थैचर ने ब्रिटेन की महारानी को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद डाउनिंग स्ट्रीट का अपना सरकारी आवास खाली कर दिया था। उन्होंने 11 वर्ष तक ब्रिटेन की प्रधानमंत्री का पद संभाला और 1827 के बाद वह देश में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली प्रधानमंत्री रहीं।

देश दुनिया के इतिहास में 28 नवंबर की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:- 

1872 : विलहेल्म रीस विश्व के सबसे ऊंचे सक्रिय ज्वालामुखी कोटोपाक्सी के शीर्ष पर पहुंचने वाले पहले पर्वतारोही बने।

1893 : न्यूजीलैंड के राष्ट्रीय चुनाव में पहली बार महिलाओं ने मतदान किया।

1912 : इस्माइल कादरी के नेतृत्व में तुर्की से अल्बानिया की आजादी का ऐलान किया गया।

1919 : लेडी एस्टर ब्रिटिश हाउस ऑफ कामंस के लिए चुनी गईं। वह इस सदन में पहुंचने वाली पहली महिला बनीं।

1967: ब्रिटेन में फुट एंड माउथ बीमारी को फैलने से रोकने के लिए तमाम तरह की घुड़दौड़ पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी गई।
 

Web Title: Today's British Iron Lady Margaret Thatcher gave resignation, know why 28 November is special in history

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे