आज देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण का 79वां दिन, अब तक कुल 7.44 करोड़ वैक्सीन की खुराकें लगाई गईं

By भाषा | Published: April 4, 2021 07:53 AM2021-04-04T07:53:06+5:302021-04-04T07:54:46+5:30

शनिवार की शाम आठ बजे तक टीके की 13,00,146 खुराक दी गई। आज देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण का 78वां दिन था। इनमें से 11,86,621 लाभार्थियों को पहली खुराक और 1,13,525 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई।

Today, the 79th day of nationwide covid-19 vaccination, a total of 7.44 crore vaccine doses have been applied so far. | आज देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण का 79वां दिन, अब तक कुल 7.44 करोड़ वैक्सीन की खुराकें लगाई गईं

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsइनमें से 89,53,552 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक दी गई है।53,06,671 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है।

नयी दिल्ली: देश में अब तक कोविड-19 टीकों की कुल 7.44 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई जा चुकी हैं। यह जानकारी शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। स्वास्थ्य मंत्रालय की शाम आठ बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक टीके की 7,44,42,267 खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

इनमें से 89,53,552 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक दी गई है और 53,06,671 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है। अग्रिम मोर्चा के 96,19,289 कर्मियों को पहली खुराक और 40,18,526 कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक उम्र के 4,57,78,875   लाभार्थियों को पहली खुराक और 7,65,354 लाभार्थियों को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।

मंत्रालय ने बताया, ‘‘शनिवार की शाम आठ बजे तक टीके की 13,00,146 खुराक दी गई। आज देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण का 78वां दिन था। इनमें से 11,86,621 लाभार्थियों को पहली खुराक और 1,13,525 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई।’’

इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक आयु के 11,23,851 और 78,012 लाभार्थियों को क्रमश: पहली और दूसरी खुराक दी गई। देशव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत 16 जनवरी को शुरू की गई थी और पहले स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण शुरू किया गया था।

वहीं अग्रिम मोर्चा के कर्मियों का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू किया गया था। कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए शुरू किया गया था। भारत में एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया गया।  

Web Title: Today, the 79th day of nationwide covid-19 vaccination, a total of 7.44 crore vaccine doses have been applied so far.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे