डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल, कहा- मेडिकल बिल पर संसदीय स्टैंडिंग कमेटी के फैसला का करेंगे इंतजार

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 2, 2018 18:20 IST2018-01-02T11:56:32+5:302018-01-02T18:20:49+5:30

आईएमए और डीएमए ने मंगलवार को देश भर में काला दिवस मनाने का ऐलान किया था।

today is strike in hospitals across the country | डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल, कहा- मेडिकल बिल पर संसदीय स्टैंडिंग कमेटी के फैसला का करेंगे इंतजार

डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल, कहा- मेडिकल बिल पर संसदीय स्टैंडिंग कमेटी के फैसला का करेंगे इंतजार

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए) ने मंगलवार ( दो जनवरी) को आहुत हड़ताल संसद की स्टैंडिंग कमेटी का फैसला आने तक स्थगित कर दी है। संसदीय स्टैंडिंग कमेटी लेने वाली है मेडिकल कमिशन बिल पर फैसला। इस विधयेक के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए) ने मंगलवार को 12 घंटे की हड़ताल बुलायी थी। आईएमए ने मंगलवार को देशभर में काला दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया था। 

डॉक्टर स्ट्राइक लाइव अपडेट

- आईएमए ने हड़ताल स्थगित की। संसद की स्टैंडिंग कमेटी के मेडिकल कमिशन बिल पर फैसले का करेगी इंतजार।


-एमएमजी अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा विरोध के चलते मरीजों की लगी लंबी कतार
-दिल्ली के कई अस्पतालों में इलाज कराने आये मरीज वापस लौट रहे हैं।
-पिलखुवा से यशोदा हॉस्पिटल में घायल को नहीं किया गया भर्ती
-अनंत कुमार ने लोकसभा में कहा, 'मेडिकल कमिशन बिल स्थाई समिति को भेजा जाएगा।' 
-पार्थिव संघवी ने कहा है , केंद्र सरकार ने हमारे पास 'काला दिवस' मनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं छोड़ा है।
- कर्नाटक के हुबली के अस्पताल में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ओपीडी की सेवाएं बंद हैं
- केरल के नेशनल मेडिकल कमिशन बिल की मांग में राजभवन के बाहर डॉक्टरों का प्रदर्शन
- तिरुवनंतपुरम  के आईएमए की हड़ताल के चलते इलाज नहीं कर रहे डॉक्टर, अस्पताल के बाहर मरीजों की भीड़ जमा हो गई है
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा, 'हमने इंडियन मेडिकल असोसिएशन से कल बात की। हमने उनकी बात सुनी और अपना पक्ष भी बताया




 

बिल में क्या चाहते हैं बदलाव?

बिल में अल्टरनेटिव मेडिसिन की प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों के लिए एक ब्रिज कोर्स का प्रपोजल रखा गया है, जबकि प्रैक्टिस के बाद आयुष डॉक्टर्स मॉडर्न मेडिसिन की प्रैक्टिस भी कर सकें।

Web Title: today is strike in hospitals across the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे