'आज आपकी बारी है कल वक्त आने पर जनता देगी जवाब', लालू यादव ने नीतीश पर साधा निशाना
By एस पी सिन्हा | Updated: April 30, 2020 15:26 IST2020-04-30T15:26:53+5:302020-04-30T15:26:53+5:30
बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसको लेकर ही लालू प्रसाद यादव ने एकबार फिर से नीतीश कुमार पर हमला बोला है और चेताया है कि चुनाव में आपसे जनता पूछेगी. इसका जवाब भी पब्लिक वोट के माध्यम से आपको देगी. वैसे यह कोई पहला मौका नही है, जब लालू प्रसाद यादव के नाम से ट्वीट कर कोई बात कही जती है. वह हर मौके पर अपना तीर छोड़ने कर हमला करना नही भूलते हैं.

लालू प्रसाद यादव ने एकबार फिर से नीतीश कुमार पर हमला बोला है और चेताया है कि चुनाव में आपसे जनता पूछेगी.
पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव भले ही जेल में बतौर सजायाफ्ता कैदी के तौर पर सजा काट रहे हैं, लेकिन वह बिहार की नीतीश सरकार पर हमले का कोई मौका नही गंवाते हैं. ट्वीटर के जरिये सक्रिये रहने वाले लालू प्रसाद यादव ने अब लॉकडाउन की वजह से बिहार के बाहर फंसे मजदूरों और छात्रों को लेकर हमला बोला है. उन्होंने दूसरे राज्यों में फंसे हजारों बिहारी छात्रों और लाखों बिहारी मजदूरों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेताया है. लालू यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार की सरकार को जालिम सरकार कहा है. उन्होंने कहा कि आज आपकी बारी है कल वक्त आने पर जनता आपको जवाब देगी.
लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा कि कबीर के इस दोहे में हमारे मजदूर भाईयों की भावना और बिहार सरकार के लिए संदेश छिपा है...“माटी कहे कुम्हार से, तु क्या रोंदे मोय...एक दिन ऐसा आएगा, मैं रौदूंगी तोय”.बिहार के बेटे-बेटियों के साथ जो रवैया ये ज़ालिम सरकार अपना रही है वही रवैया ये करोडों दुखियारे इस सरकार के खिलाफ अपनाएंगे. इस तरह से उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के छात्र और छात्रों के साथ बिहार सरकार का रवैया ये जालिम रवैया अपना रही है. वही रवैया ये करोड़ो दुखियारे इस सरकार के खिलाफ अपनाएंगे.
यहां बता दें कि इस साल के अंत तक बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसको लेकर ही लालू प्रसाद यादव ने एकबार फिर से नीतीश कुमार पर हमला बोला है और चेताया है कि चुनाव में आपसे जनता पूछेगी. इसका जवाब भी पब्लिक वोट के माध्यम से आपको देगी. वैसे यह कोई पहला मौका नही है, जब लालू प्रसाद यादव के नाम से ट्वीट कर कोई बात कही जती है. वह हर मौके पर अपना तीर छोड़ने कर हमला करना नही भूलते हैं.