Today Top News: आज भोपाल जाएंगे सिंधिया, प्रदर्शनकारियों के पोस्टर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, पढ़ें 5 खबरें
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 12, 2020 08:30 IST2020-03-12T08:30:16+5:302020-03-12T08:30:16+5:30
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आपस में विलय करने में लगे सरकारी क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ आज मुलाकात करेंगी। कुछ अलग-अलग समूहों में इन बैंकों का एक अप्रैल से विलय होने जा रहा है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
आज भोपाल जाएंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, कल राज्यसभा के लिए दाखिल करेंगे नामांकन
भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज (12 मार्च) को दोपहर में भोपाल जाएंगे। शुक्रवार को मध्य प्रदेश की राज्यसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा ने बुधवार को मध्यप्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा के पार्टी उम्मीदवार के रूप में नामित किया था । सिंधिया बुधवार को ही भाजपा में ही शामिल हुए हैं।
मध्य प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने बताया, ‘सिंधिया जी शुक्रवार दोपहर को राज्यसभा सीट के लिए अपना नामांकन भरेंगे।’ उन्होंने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिंधिया कल दोपहर बाद तीन बजे विमान से भोपाल पहुंचेंगे। वे राजाभोज विमानतल से चलकर भाजपा कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर पहुंचेंगे।
पाराशर ने बताया कि भाजपा कार्यालय में ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सिंधिया 13 मार्च को दोपहर 12 बजे पुनः भाजपा कार्यालय पधारेंगे और महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने विधानसभा परिसर जायेंगे।
भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 60 हुए, सरकार ने क्रूज के प्रवेश पर रोक लगाई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा जानकारी के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के 10 नये मामल सामने आये जिससे बुधवार को ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 60 हो गई। हालांकि भारत ने कोरोना वायरस प्रभावित देशों की यात्रा इतिहास वाले अंतरराष्ट्रीय क्रूज, चालक दल या यात्रियों के प्रवेश पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है। बहरहाल राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार पुष्ट मामलों की संख्या 65 तक हो सकती है।
ऐसे में जब संक्रमण ने देश में अपना पैर फैलाना जारी रखा है, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों ने संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए कई कदम उठाये हैं। इस बीच जम्मू कश्मीर प्रशासन ने जम्मू के पांच जिलों में प्राथमिक स्कूल और आगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश दिया और ऐहतियात के तौर पर 31 मार्च तक पूरे क्षेत्र में सिनेमा हॉल बंद कर दिए।
अभी तक भारत ने कोरोना वायरस प्रभावित देशों से 948 यात्रियों को निकाला है। इनमें से 900 भारतीय नागरिक जबकि 48 मालदीव, म्यांमार, बांग्लादेश, चीन, अमेरिका, मेडागास्कर, श्रीलंका, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और पेरू सहित विभिन्न देशों के हैं। मंत्रालय ने कहा कि हवाई अड्डे पर अब तक कुल 10,57,506 यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
विलय में लगे सरकारी बैंकों के प्रमुखों से आज मिलेंगी सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आपस में विलय करने में लगे सरकारी क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ आज मुलाकात करेंगी। कुछ अलग-अलग समूहों में इन बैंकों का एक अप्रैल से विलय होने जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि इस बैठक में वित्त मंत्री विलय की योजना और तैयारियों की समीक्षा करेंगी। इससे पहले इसी माह केंद्रीय मंत्रिमलंडल ने सरकारी क्षेत्र के दस बैंकों को चार बैंक में एकीकृत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। सूत्रों ने बताया कि 12 मार्च को वित्त मंत्री के साथ बैठक में विलय के बाद इन बैंकों द्वारा ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं और उत्पाद सुलभ कराने की तैयारी की समीक्षा भी की जाएगी। इसमें आगे के लिए इनकी वित्तीय और व्यावसायिक योजनाओं पर भी चर्चा होगी। इसमें इसके कर्ज और जमा कारोबार में वृद्धि के अनुमान और विलय के बाद समन्वय के समयबद्ध लक्ष्यों को हासिल करने जैसे विषय भी आएंगे।
प्रस्ताव के अनुसार ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) तथा यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया (यूबीआई) को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में , सिंडिकेट बैंक को केनरा बैंक में, यूनियन बैंक आफ इंडिया और आंध्र बैंक और कार्पोरेशन बैंक को एक में तथा इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक को एक में मिलाया जाएगा। इस विलय से पीएनबी दूसरा सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक हो जाएगा।
प्रदर्शनकारियों के पोस्टर का मामला: यूपी सरकार की अपील पर सुप्रीम कोर्ट 12 मार्च को करेगी सुनवाई
उत्तर प्रदेश सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के दौरान हुई तोड़फोड़ के आरोपियों के पोस्टर हटाने का राज्य सरकार को निर्देश देने संबंधी इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ बुधवार को उच्चतम न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) में याचिका दायर की। उत्तर प्रदेश सरकार के महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि न्यायमूर्ति उदय यू ललित और न्यायमूर्ति अनिरूद्ध बोस की पीठ आज (12 मार्च) राज्य सरकार की अपील पर सुनवाई कर सकती है।
उच्च न्यायालय ने नौ मार्च को उप्र सरकार को आदेश दिया था कि बगैर किसी कानूनी प्रावधान के इस तरह के पोस्टर नहीं लगाये जायें। अदालत ने लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस आयुक्त को इस आदेश पर अमल के बारे में 16 मार्च या इससे पहले अपनी रिपोर्ट पेश करने का भी निर्देश दिया था।
हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव
हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। टॉम हैंक्स के साथ उनकी पत्नी रीटा विल्सन का टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। दुनियाभर के 90 देशों में कोरोना वायरस की वजह से 4 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। चीन में 3200 से ज्यादा मौते हुई हैं।