लाइव न्यूज़ :

Today Top News:सिंधिया आज हो सकते हैं BJP में शामिल, कमलनाथ का बहुमत का दावा, ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री को कोरोना, पढ़ें 5 खबरें

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 11, 2020 10:20 IST

Coronavirus: नब्बे से अधिक देशों में कोरोना वायरस से 1,10,041 लोग संक्रमित पाये गये हैं और इससे  4000 लोगों की मौत हुई है। ईरान में लगभग 2,000 भारतीय रह रहे हैं, जहां सात हजार लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये है और 237 लोगों की मौत हुई है। 

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश में जारी सिसासी उठापठक के बीच सीएम कमलनाथ ने दावा किया है कि उनके पास बहुमत है।ब्रिटिश सांसद और स्वास्थ्य विभाग की मंत्री नदीन डॉरिस कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं।

मध्य प्रदेश: सीएम कमलनाथ का दावा- हमारे पास है बहुमत 

मध्य प्रदेश में जारी सिसासी उठापठक के बीच सीएम कमलनाथ ने दावा किया है कि उनके पास बहुमत है। सीएम कमलनाथ ने कहा कि चिंता की बात नहीं है, हमारे पास बहुमत है। उन्होंने कहा है कि विधायकों को कैद किया गया है। मध्य प्रदेश के युवा नेता ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने बीते दिन कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। सिंधिया बीजेपी में आज औपचारिक रूप से शामिल हो सकते हैं। 

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कुल 92 विधायक पहुंचे, जिनमें 4 निर्दलीय है। कांग्रेस के कुल 114 विधायक थे, जिनमें से 22 ने खुले तौर पर अपने इस्तीफे दे दिए हैं, जबकि अब चार और विधायक गायब रहे। 

ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया आज हो सकते हैं बीजेपी में शामिल

कांग्रेस से बीते दिन इस्तीफा देने के बाद ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। सोनिया गांधी को लिखे इस्तीफे पत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्तीफे की वजह बताते हुए लिखा था कि अब वक्त आ गया है कि आगे बढ़ा जाए। इस्तीफे पत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोनिया गांधी पर सबकुछ जानकर भी फैसला ना लेने का आरोप लगया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा है- ''मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं और जैसा कि आपको अच्छी तरह पता है कि पिछले एक साल से यह मार्ग प्रशस्त किया गया है। आज भी मैं अपने राज्य और देश के लोगों की रक्षा करने के अपने लक्ष्य और उद्देश्य पर अडिग हूं।''

बीजेपी आज कर सकती है राज्यसभा उम्मीदवारों का ऐलान

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बीते दिन (10 मार्च) को बैठक हुई।  बैठक राज्यसभा के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी आज राज्यसभा उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है। पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह ने अलग से भी चर्चा की। 26 मार्च को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई। 

कोरोना वायरस का कहर जारी, भारत में आंकड़ा 50 के पार 

भारत में कोरोना वायरस के 50 से ज्यादा पॉजिटिव मामले हो गए हैं। 10 मार्च को केरल मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि केरल में कोरोना वायरस के छह और मामलों की पुष्टि की गई है, राज्य में अब कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 12 हो गई है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु ने कहा है कि कर्नाटक में कोरोना वायरस के 4 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है।

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा, सातवीं कक्षा तक की कक्षाएं और परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित रहेंगी। कक्षा 8, 9 और 10 की परीक्षाएं निर्धारित समय के अनुसार आयोजित की जाएंगी। 31 मार्च तक सभी ट्यूशन क्लास, आंगनवाड़ी, मदरसे बंद रहने चाहिए। जम्मू जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी सिनेमा हॉल 31मार्च 2020 तक बंद कर दिए गए हैं।

ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री को भी कोरोना वायरस, 90 से अधिक देश प्रभावित

नब्बे से अधिक देशों में कोरोना वायरस से 1,10,041 लोग संक्रमित पाये गये हैं और इससे  4000 लोगों की मौत हुई है। ईरान में लगभग 2,000 भारतीय रह रहे हैं, जहां सात हजार लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये है और 237 लोगों की मौत हुई है। 

ब्रिटिश सांसद और स्वास्थ्य विभाग की मंत्री नदीन डॉरिस कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। कंजर्वेटिव सांसद नदीन ने मंगलवार को जारी एक बयान में इसकी पुष्टि की है।  नदीन डॉरिस ने कहा है, 'मैं पुष्टि करती हूं कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और मैंने घर में खुद को अलग रखा है।' 

टॅग्स :मध्य प्रदेशज्योतिरादित्य माधवराव सिंधियाकोरोना वायरसकमलनाथभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसराज्य सभा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतआपका यहां तक पहुंचना लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत, उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन को लेकर पीएम मोदी ने राज्यसभा में बोले, वीडियो

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत