टीएमसी विधायक ने ममता को पत्र लिख चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई
By भाषा | Updated: February 10, 2021 14:20 IST2021-02-10T14:20:25+5:302021-02-10T14:20:25+5:30

टीएमसी विधायक ने ममता को पत्र लिख चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई
कोलकाता, 10 फरवरी पश्चिम बंगाल में बर्धमान सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के 79 वर्षीय विधायक डी. रबीरंजन चट्टोपाध्याय ने बुधवार को कहा कि वह अपनी उम्र और सेहत संबंधी मसलों की वजह से आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
चट्टोपाध्याय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर अपने फैसले की जानकारी दी और लगातार दो कार्यकाल के लिए सेवा करने का मौका देने के वास्ते उनका आभार जताया।
वरिष्ठ नेता तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री भी रह चुके हैं।
बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।