शिक्षा भर्ती घोटाले में टीएमसी के विधायक माणिक भट्टाचार्य गिरफ्तार, ईडी ने माणिक से रातभर की पूछताछ

By भाषा | Published: October 11, 2022 10:25 AM2022-10-11T10:25:06+5:302022-10-11T10:28:58+5:30

एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि ‘‘ भट्टाचार्य को पूछताछ के दौरान जांचकर्ताओं के साथ सहयोग न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ सोमवार दोपहर को शुरू की गई थी।

TMC MLA Manik Bhattacharya arrested in education recruitment scam ED interrogated Manik overnight | शिक्षा भर्ती घोटाले में टीएमसी के विधायक माणिक भट्टाचार्य गिरफ्तार, ईडी ने माणिक से रातभर की पूछताछ

शिक्षा भर्ती घोटाले में टीएमसी के विधायक माणिक भट्टाचार्य गिरफ्तार, ईडी ने माणिक से रातभर की पूछताछ

Highlightsईडी अधिकारियों ने बताया कि माणिक से रातभर पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भट्टाचार्य को कथित तौर पर जांच में सहयोग नहीं करने पर गिरफ्तार किया गया है। भर्ती घोटाले में पूर्व शिक्षा मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्थ चटर्जी को जुलाई में गिरफ्तार किया था। 

कोलकाताः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में अनियमितताओं के मामले में मंगलवार तड़के टीएमसी के विधायक माणिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया। ईडी अधिकारियों ने बताया कि माणिक से रातभर पूछताछ करने के बाद उन्हें तड़के गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भट्टाचार्य को कथित तौर पर जांच में सहयोग नहीं करने पर गिरफ्तार किया गया है।

एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि ‘‘ भट्टाचार्य को पूछताछ के दौरान जांचकर्ताओं के साथ सहयोग न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ सोमवार दोपहर को शुरू की गई थी। उन्होंने जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश भी की।’’ माणिक भट्टाचार्य नादिया जिले के पलाशिपारा के विधायक हैं।

इससे पहले, उच्चतम न्यायालय ने भट्टाचार्य को मामले की जांच कर रहे केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तार किए जाने से संरक्षण प्रदान किया था। ईडी इस कथित घोटाले में पैसे के लेन-देन की जांच कर रही है, जबकि सीबीआई भर्ती में की गई कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) कथित भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्थ चटर्जी को जुलाई में गिरफ्तार किया था। 

Web Title: TMC MLA Manik Bhattacharya arrested in education recruitment scam ED interrogated Manik overnight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे