टीएमसी नेता ने हरिद्वार में हुए धर्म संसद के आयोजकों, वक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

By भाषा | Updated: December 23, 2021 20:57 IST2021-12-23T20:57:53+5:302021-12-23T20:57:53+5:30

TMC leader demands action against the organizers, speakers of Dharma Sansad in Haridwar | टीएमसी नेता ने हरिद्वार में हुए धर्म संसद के आयोजकों, वक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

टीएमसी नेता ने हरिद्वार में हुए धर्म संसद के आयोजकों, वक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

देहरादून, 23 दिसंबर तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने हरिद्वार में हाल में हुए धर्म संसद के आयोजकों और वक्ताओं के खिलाफ बृहस्पतिवार को तत्काल कार्रवाई की मांग की। इस कार्यक्रम में एक समुदाय के खिलाफ कथित तौर पर नफरत फैलाने वाले भाषण दिये गए थे।

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले ने उत्तराखंड के हरिद्वार जिला स्थित ज्वालपुर पुलिस थाने में इस सिलसिले में एक शिकायत दर्ज करा कर थाना प्रभारी से 24 घंटे के अंदर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा।

गोखले ने अपनी शिकायत की एक प्रति ट्विटर पर भी साझा की। उन्होंने कार्यक्रम में मुसलमानों के खिलाफ कथित तौर पर भड़काऊ तथा हिंसा को उकसाने वाले भाषण देने वालों और धर्म संसद के आयोजकों की गिरफ्तारी के लिए 27 दिसंबर की समय सीमा भी दी है।

गोखले ने थाना प्रभारी को दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि यदि इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ 24 घंटे के अंदर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई तो न्यायिक मजिस्ट्रेट को एक शिकायत दी जाएगी।

कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के खिलाफ कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिये थे।

तृणमूल कांग्रेस नेता ने वीडियो क्लिप के लिंक भी साझा किये हैं जिनमें वक्ता नफरत फैलाने वाले भाषण देते देखे जा सकते हैं।

जूना अखाड़ा के यति नरिसम्हानंद गिरि द्वारा धर्म संसद का आयोजन 17 से 20 दिसंबर तक हरिद्वार के वेद निकेतन धाम में किया गया था। गिरि कथित तौर पर नफरत फैलाने वाले भाषण देने और मुसलमानों के खिलाफ हिंसा भड़काने को लेकर पहले से पुलिस की जांच के दायरे में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TMC leader demands action against the organizers, speakers of Dharma Sansad in Haridwar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे