तृणमूल कांग्रेस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, ममता ने कहा- जनता से करेंगे सीधा संवाद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 29, 2019 04:51 PM2019-07-29T16:51:39+5:302019-07-29T16:51:39+5:30

ममता ने तृणमूल कांग्रेस के विधायकों और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद मीडिया से कहा कि लोग हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट के जरिए सीधे हमसे जुड़कर अपने मुद्दों पर बात कर सकते हैं. हम उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे.

TMC issues helpline number for direct conversation to people of bengal | तृणमूल कांग्रेस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, ममता ने कहा- जनता से करेंगे सीधा संवाद

तृणमूल कांग्रेस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, ममता ने कहा- जनता से करेंगे सीधा संवाद

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आम लोगों तक पहुंच बनाने और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिये सोमवार को पार्टी के हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट का शुभारंभ किया. ममता ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पूरे राज्य में लोगों के बीच जाएंगे और उनकी शिकायतें सुनेंगे.

ममता ने तृणमूल कांग्रेस के विधायकों और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद मीडिया से कहा कि लोग हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट के जरिए सीधे हमसे जुड़कर अपने मुद्दों पर बात कर सकते हैं. हम उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे.

उन्होंने कहा कि अगले सौ दिनों में पार्टी के एक हजार से अधिक नेता और कार्यकर्ता राज्य के 10 हजार गांवों में जाएंगे और स्थानीय लोगों के साथ समय बिताकर उनकी शिकायतों का निपटारा करने का प्रयास करेंगे. पश्चिम बंगाल में 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Web Title: TMC issues helpline number for direct conversation to people of bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे