पूरे देश में दूध के दाम बढ़ाए गए लेकिन चुनाव के कारण गुजरात में कीमतें नहीं बढ़ी: बोलीं ममता बनर्जी

By भाषा | Published: October 21, 2022 08:05 AM2022-10-21T08:05:38+5:302022-10-21T08:14:11+5:30

शहर में एक सामुदायिक काली पूजा का उद्घाटन करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा उनकी सरकार से ‘‘ईर्ष्या’’ करती है और पिछले 11 साल में उसके द्वारा किए गए अच्छे काम को नजरअंदाज करती है क्योंकि उसकी संकीर्ण राजनीतिक फायदों के लिए उनकी सरकार की छवि खराब करने में ही दिलचस्पी है।

tmc head Mamata Banerjee says Milk prices increased across country but due elections prices did not change Gujarat | पूरे देश में दूध के दाम बढ़ाए गए लेकिन चुनाव के कारण गुजरात में कीमतें नहीं बढ़ी: बोलीं ममता बनर्जी

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsपश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर फिर से निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के कारण गुजरात में दूध के दाम नहीं बढ़ाए गए है। टीएमसी नेता ने यह भी कहा कि ऐसा किसी ने पहली बार सुना है कि पूरे देश में दाम बढ़े है- एक राज्य में नहीं।

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि जिस तरीके से उन्होंने गुजरात में दूध के एक राष्ट्रीय ब्रांड की दूध की कीमतों में वृद्धि पर रोक लगाई है उससे यह साबित होता है। 

भाजपा हमारी सरकार से ‘‘ईर्ष्या’’ करती है- ममता बनर्जी

शहर के जानबाजार में सामुदायिक काली पूजा का उद्घाटन करने वाली बनर्जी ने कहा कि भाजपा उनकी सरकार से ‘‘ईर्ष्या’’ करती है और पिछले 11 साल में उसके द्वारा किए गए अच्छे काम को नजरअंदाज करती है क्योंकि उसकी संकीर्ण राजनीतिक फायदों के लिए उनकी सरकार की छवि खराब करने में ही दिलचस्पी है। 

उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के 11 साल के शासन में रोजगार 40 प्रतिशत तक बढ़ा है जबकि देश के बाकी हिस्से में रोजगार का आंकड़ा गिरा है। 

दूध के बढ़े दामों पर भाजपा को घेरा

राष्ट्रीय स्तर पर पहचाने जाने वाले सरकारी सहकारिता द्वारा दूध की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर बनर्जी ने कहा, ‘‘क्या आपने कभी सुना है कि उसी ब्रांड की दूध की कीमत गुजरात में नहीं बढ़ी जबकि बंगाल तथा कुछ अन्य राज्यों में कीमतें बढ़ी हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा इसलिए क्योंकि गुजरात में चुनाव होने वाले हैं? क्या आप (भाजपा सरकार) हमेशा बंगाल जैसे राज्यों से अलग तरीके से बर्ताव करेंगे।’’ बंगाल में विकास परियोजनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि दक्षिण बंगाल में ताजपुर बंदरगाह और माल ढुलाई गलियारे जैसी आगामी परियोजनाओं से आने वाले दिनों में हजारों नौकरियां पैदा होंगी।

मेट्रो रेल परियोजनाओं पर भी भाजपा को घेरा है

इस पर बोलते हुए बनर्जी ने आगे कहा, ‘‘आप (भाजपा) ईर्ष्यालु हैं। आप टीएमसी द्वारा संचालित सरकार के काम की कभी बराबरी नहीं कर सकते। आप केवल हमारी परियोजनाओं को बेपटरी करने की साजिश रच सकते हैं। सभी मेट्रो रेल परियोजनाएं रेल मंत्री रहते हुए मेरे द्वारा शहर में शुरू की गयीं। राज्य में विकास परियोजनाएं लागू करने में आपकी क्या भूमिका है?’’

Web Title: tmc head Mamata Banerjee says Milk prices increased across country but due elections prices did not change Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे