टीएमसी ने नगर निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन में जीतने की क्षमता, स्वच्छ छवि पर जोर दिया
By भाषा | Updated: December 30, 2021 22:54 IST2021-12-30T22:54:02+5:302021-12-30T22:54:02+5:30

टीएमसी ने नगर निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन में जीतने की क्षमता, स्वच्छ छवि पर जोर दिया
कोलकाता, 30 दिसंबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में आगामी निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन में जीत हासिल करने की क्षमता और साफ छवि को प्रमुख मानदंड बनाने पर जोर दिया। पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी चार नगर निकायों के चुनाव के लिए आज रात अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है।
आगामी 22 जनवरी को चार नगर निगमों के लिए होने वाले चुनाव के वास्ते पार्टी की रणनीति और उम्मीदवारों की सूची पर चर्चा करने के लिए बृहस्पतिवार को बनर्जी के आवास पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कोर कमेटी की एक बैठक हुई।
पार्टी के वरिष्ठ नेता और कोलकाता के महापौर फिरहाद हकीम ने बैठक के बाद कहा, ‘‘बैठक के दौरान हमारी पार्टी सुप्रीमो (बनर्जी) ने जीतने की क्षमता, क्षेत्र में पार्टी की छवि को मजबूत करने की काबिलियत और स्वच्छ छवि पर जोर दिया। नगर निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन करते समय ये मुख्य मानदंड होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।