ममता बनर्जी पर दिलीप घोष की विवादित टिप्पणी के विरोध में बंगाल के राज्यपाल से मिला तृणमूल प्रतिनिधिमंडल

By शिवेंद्र राय | Published: July 7, 2022 04:51 PM2022-07-07T16:51:14+5:302022-07-07T16:51:14+5:30

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर एक टीवी कार्यक्रम के दौरान टिप्पणी की थी। दिलीप घोष के बयान पर हंगामा मचा हुआ है और तृणमूल के कार्यकर्ता उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

TMC delegation meets Bengal governor over Dilip Ghosh remarks on Mamata Banerjee | ममता बनर्जी पर दिलीप घोष की विवादित टिप्पणी के विरोध में बंगाल के राज्यपाल से मिला तृणमूल प्रतिनिधिमंडल

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं दिलीप घोष (फाईल फोटो)

Highlightsभारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं दिलीप घोष दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर की थी विवादित टिप्पणीदिलीप घोष ने ममता बनर्जी के वंश पर उठाए थे सवाल

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर विवादित टिप्पणी एक टीवी कार्यक्रम में की थी। अब तृणमूल कांग्रेस का एक 8 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल दिलीप घोष पर कार्रवाई की मांग के लिए गुरूवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिला।

क्या कहा था दिलीप घोष ने?

सबसे पहले आपको बताते हैं कि इस सियासी घमासान के पीछे आखिर वजह क्या है। दरअसल एक टीवी कार्यक्रम के दौरान दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में कहा था कि जब ममता बंगाल जाती हैं तो खुद को बंगाल की बेटी कहती हैं। जब गोवा जाती हैं तो गोवा की बेटी बन जाती हैं। मां-बाप का कोई ठिकाना नहीं है। कभी भी कुछ भी बोल देती हैं।

दिलीप घोष के इस बयान के बाद से ही तृणमूल कांग्रेस उन पर हमलावर है। टीएमसी में नं. 2 माने जाने वाले अभिषेक बनर्जी ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा है कि भाजपा के नेता इस तरह देश की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी करते हैं।

दिलीप घोष के बयान पर टीएमसी सांसद डॉ. काकोली घोष दस्तीदार ने भी बयान जारी कर कार्रवाई की मांग की है। डॉ. काकोली घोष दस्तीदार ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के बयान को महिला विरोधी बताया है।

बता दें कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलने जाने वाले टीएमसी प्रतिनिधिमंडल में कुनाल घोष, माला रॉय,  डॉ. काकोली घोष दस्तीदार और तपस रॉय जैसे नेता शामिल रहे।

Web Title: TMC delegation meets Bengal governor over Dilip Ghosh remarks on Mamata Banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे