सिद्धू पर तिवारी का निशाना: आईएसआई और पाकिस्तानी सेना के गठजो़ड़ का एक मोहरा हैं इमरान

By भाषा | Updated: November 20, 2021 17:52 IST2021-11-20T17:52:25+5:302021-11-20T17:52:25+5:30

Tiwari's target on Sidhu: Imran is a pawn in the nexus of ISI and Pakistan Army | सिद्धू पर तिवारी का निशाना: आईएसआई और पाकिस्तानी सेना के गठजो़ड़ का एक मोहरा हैं इमरान

सिद्धू पर तिवारी का निशाना: आईएसआई और पाकिस्तानी सेना के गठजो़ड़ का एक मोहरा हैं इमरान

. नयी दिल्ली, 20 नवंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को ‘बड़ा भाई’ कहने के लिए अपनी पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि इमरान भारत के लिए आईएसआई एवं पाकिस्तानी सेना के उस गठजोड़ का मोहरा हैं जो पंजाब में हथियार एवं मादक पदार्थ तथा जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी भेजता है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘इमरान खान भले ही किसी के भाई हों, लेकिन भारत के लिए वह पाकिस्तानी तंत्र के भीतर के आईएसआई-सेना के उस गठजोड़ के मोहरा हैं जो पंजाब में ड्रोनन हथियार और मादक पदार्थ भेजता है तथा जम्मू-कश्मीर में एलओसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) के इस पार रोजाना आतंकवादी भेजता है।’’

पंजाब के आनंदपुर साहिब से लोकसभा सदस्य ने सवाल किया, ‘‘ क्या हम पुंछ के अपने सैनिकों की शहादत इतना जल्दी भूल गए?’’

उल्लेखनीय है कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धू का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है, जिसमें एक पाकिस्तानी अधिकारी इमरान खान की ओर से उनका स्वागत करते दिखते हैं और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि खान उनके ‘‘बड़े भाई’’ जैसे हैं और वह उन्हें बहुत प्यार करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tiwari's target on Sidhu: Imran is a pawn in the nexus of ISI and Pakistan Army

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे