तिरुपति मंदिर ट्रस्ट ने की अपनी संपत्ति की घोषणा, 10 टन से ज्यादा सोना, 15900 करोड़ रुपये नकद भी हैं जमा

By विनीत कुमार | Published: November 6, 2022 12:57 PM2022-11-06T12:57:36+5:302022-11-06T13:05:07+5:30

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने बताया है कि उसके पास राष्ट्रीयकृत बैंकों में 5,300 करोड़ से अधिक के मूल्य का करीब 10.3 टन सोना जमा है। साथ ही 15,938 करोड़ रुपये नकद भी जमा है। मंदिर ने ने अपनी कुल संपत्ति 2.26 लाख करोड़ रुपये आंकी है।

Tirupati Temple Trust declares its assets, more than 10 tonnes of gold, Rs 15900 crore cash also deposited | तिरुपति मंदिर ट्रस्ट ने की अपनी संपत्ति की घोषणा, 10 टन से ज्यादा सोना, 15900 करोड़ रुपये नकद भी हैं जमा

तिरुपति मंदिर ट्रस्ट ने की अपनी संपत्ति की घोषणा (फोटो- फेसबुक)

Highlightsतिरुपति मंदिर ट्रस्ट का राष्ट्रीयकृत बैंकों में 5,300 करोड़ से अधिक के मूल्य का करीब 10.3 टन सोना जमा हैटीटीडी ने अपनी कुल संपत्ति 2.26 लाख करोड़ रुपये आंकी है।मंदिर का बैकों में 15,938 करोड़ रुपये नकद भी जमा है, पिछले तीन साल में इसमें 2,900 करोड़ की वृद्धि हुई है।

हैदराबाद: तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने शनिवार को एक श्वेत पत्र जारी करते हुए अपनी संपत्ति की लिस्ट जारी की। इसमें फिक्स्ड डिपोजिट और जमा हुए सोने का भी ब्यौरा है। टीटीडी ने घोषणा की कि वर्तमान ट्रस्ट बोर्ड ने 2019 से अपने निवेश दिशानिर्देशों को मजबूत किया है।

ट्रस्ट ने सोशल मीडिया पर चल रही ऐसी रिपोर्टों का भी खंडन किया कि टीटीडी के अध्यक्ष और बोर्ड ने आंध्र प्रदेश सरकार की प्रतिभूतियों में अधिशेष धन का निवेश करने का निर्णय लिया था। ट्रस्ट का कहना है कि अधिशेष राशि अनुसूचित बैंकों में निवेश की जाती है। 

एक प्रेस विज्ञप्ति में टीटीडी ने कहा, 'श्रीवारी के भक्तों से अनुरोध है कि वे इस तरह के षड्यंत्रकारी झूठे प्रचार पर विश्वास न करें। टीटीडी द्वारा विभिन्न बैंकों में नकद राशि और सोने बहुत पारदर्शी तरीके से जमा किए जाते हैं।'

तिरुपति मंदिर के पास है कितनी संपत्ति?

मंदिर ट्रस्ट ने कहा है कि उसके पास राष्ट्रीयकृत बैंकों में 5,300 करोड़ से अधिक के मूल्य का करीब 10.3 टन सोना जमा है। इसके अलावा मंदिर के पास 15,938 करोड़ रुपये का नकद भी जमा है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार टीटीडी ने अपनी कुल संपत्ति 2.26 लाख करोड़ रुपये आंकी है। टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी एवी धर्म रेड्डी ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट की कुल संपत्ति 2.26 लाख करोड़ रुपये हो गई है। रेड्डी ने अखबार को बताया, '2019 में विभिन्न बैंकों में फिक्स्ड डिपोजिट के रूप में टीटीडी का निवेश 13,025 करोड़ था, जो अब बढ़कर 15,938 करोड़ हो गया है। पिछले तीन वर्षों में निवेश में 2,900 करोड़ की वृद्धि हुई है।'

मंदिर की ओर से यह भी बताया कि उसकी संपत्ति में पूरे भारत में 7,123 एकड़ में फैली 960 संपत्तियां भी शामिल हैं। मंदिर द्वारा की जाने वाली आय भक्तों, व्यवसायों और संस्थानों द्वारा दिए गए दान से आती है।

Web Title: Tirupati Temple Trust declares its assets, more than 10 tonnes of gold, Rs 15900 crore cash also deposited

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Temple