उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पति के उत्पीड़न से तंग आकर 40 वर्षीय महिला ने जहर खा कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को बताया कि अंजू ने खुदकुशी इसलिए की क्योंकि वह अपने पति द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न से तंग आ चुकी थी। उसका पति शराब पीने का आदी है। पुलिस ने बताया कि महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृतक घोषित कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार रात को गहरी पुख्ता इलाके के भैंसवाल गांव में हुई। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।