कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर साफ कर दिया था कि उनकी सरकार टीपू सुल्तान की जयंती नहीं मनाने जा रही है। इस पर अब राजनीति शुरू हो गई है। दरअसल, कांग्रेस नेता व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। साथ ही साथ कहा है कि वह इसके निर्णय का विरोध करेंगे।
सिद्धारमैया ने कहा, 'केवल मैंने टीपू जयंती समारोह शुरू किया था। कर्नाटक के लोगों ने इसे स्वीकार कर लिया था क्योंकि टीपू एक ऐसे व्यक्ति थे जिसने ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ी। मेरे हिसाब से वह इस देश के पहले स्वतंत्रता सेनानी थे।'
उन्होंने आगे कहा, 'चूंकि वह एक ऐतिहासिक व्यक्ति हैं, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और हमने उनकी जंयती मनाने का फैसला किया था। टीपू अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति हैं, बीजेपी इस देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ है। वे धर्मनिरपेक्ष नहीं हैं। मैं इसका विरोध करता हूं।'
आपको बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मंगलवार (30 जुलाई) को कहा कि उन्होंने कन्नड़ व संस्कृति विभाग को आदेश दिया है कि उनकी सरकार टीपू जयंती नहीं मनाने वाली है। उन्होंने बताया था कि सोमवार (29 जुलाई) को बुलाई गई कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया।
टीपू सुल्तान अंग्रेजों से मुकाबला करते हुए 4 मई, 1799 को मौत हो गई थी। वहीं, उनके चरित्र के सम्बंध में विद्वानों ने काफी मतभेद है। कई अंग्रेज विद्वानों ने उसकी आलोचना करते हुए उसे अत्याचारी और धर्मान्त बताया है। जबकि भारतीय इतिहासकारों ने उन्हें काफी चतुर, होशियार और तेज-तर्रार लिखा है, जिनकी नजर में सारे धर्म बराबर थे।