भारत में 'गहरी पीड़ा' का समय, अर्थव्यवस्था 2019 के स्तर से नीचे:अभिजीत बनर्जी

By भाषा | Updated: December 5, 2021 00:53 IST2021-12-05T00:53:53+5:302021-12-05T00:53:53+5:30

Time of 'deep pain' in India, economy below 2019 levels: Abhijit Banerjee | भारत में 'गहरी पीड़ा' का समय, अर्थव्यवस्था 2019 के स्तर से नीचे:अभिजीत बनर्जी

भारत में 'गहरी पीड़ा' का समय, अर्थव्यवस्था 2019 के स्तर से नीचे:अभिजीत बनर्जी

अहमदाबाद, चार दिसंबर नोबेल पुरस्कार विजेता व अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने शनिवार को कहा कि भारत के लोग ''गहरी पीड़ा'' में हैं और अर्थव्यवस्था अभी भी 2019 के स्तर से नीचे है।

बनर्जी अहमदाबाद विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह के दौरान छात्रों को अमेरिका से ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे।

हाल ही में पश्चिम बंगाल की यात्रा के दौरान किए गए आकलन को साझा करते हुए बनर्जी ने कहा कि लोगों की ''छोटी आकांक्षाएं'' अब और भी छोटी हो गई हैं।

उन्होंने कहा, ''आप (छात्र) ऐसी अवस्था में हैं, जहां आप कुछ वापस भी दे सकते हैं। समाज को वास्तव में इसकी आवश्यकता है। मैंने अभी कुछ समय ग्रामीण पश्चिम बंगाल में बिताया है। छोटी आकांक्षाएं थीं, जो अब और छोटी हो गई हैं।

बनर्जी ने कहा, ''मुझे लगता है कि हम बहुत दर्द के क्षण में हैं। अर्थव्यवस्था अभी भी 2019 की तुलना में काफी नीचे है। हम नहीं जानते कि कितना नीचे है, लेकिन यह काफी नीचे है। और मैं किसी को दोष नहीं दे रहा हूं, मैं बस कह रहा हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Time of 'deep pain' in India, economy below 2019 levels: Abhijit Banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे