महाराष्ट्र में अब तक 60,29,649 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया

By भाषा | Updated: March 31, 2021 20:13 IST2021-03-31T20:13:00+5:302021-03-31T20:13:00+5:30

Till date, 60,29,649 people have been vaccinated in Maharashtra by Kovid-19 vaccine. | महाराष्ट्र में अब तक 60,29,649 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया

महाराष्ट्र में अब तक 60,29,649 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया

मुंबई, 31 मार्च महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को कहा कि राज्य में अब तक 60,29,649 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है।

सरकार ने मंगलवार से वरिष्ठ नागरिकों और पहले से ही अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 से 60 साल तक की उम्र के लोगों को टीके की दूसरी खुराक देनी शुरू की।

इसने कहा कि मंगलवार को कुल 2,10,461 लोगों को टीका लगाया गया।

राज्य में अब तक9,91,812 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई है। इनमें से 4,74,723 कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

इसी तरह अग्रिम पंक्ति के 8,50,953 कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। इनमें से 2,56,700 कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक मिल चुकी है।

राज्य में अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 से 60 साल तक की उम्र तक के 6,71,144 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें से 331 को मंगलवार को टीके की दूसरी खुराक दी गई।

अब तक कुल 27,82,504 वरिष्ठ नागरिकों को टीके की पहली खुराक दी गई है जिनमें से 1,482 को मंगलवार को टीके की दूसरी खुराक दी गई।

महाराष्ट्र में पिछले कुछ सप्ताह से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में काफी वृद्धि हो रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Till date, 60,29,649 people have been vaccinated in Maharashtra by Kovid-19 vaccine.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे