टिकरी बोर्डर रवाना हुए बिनैन खाप के किसान

By भाषा | Updated: December 3, 2020 22:51 IST2020-12-03T22:51:34+5:302020-12-03T22:51:34+5:30

Tikri boarders left for Binain Khap farmers | टिकरी बोर्डर रवाना हुए बिनैन खाप के किसान

टिकरी बोर्डर रवाना हुए बिनैन खाप के किसान

जींद (हरियाणा), तीन दिसंबर केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में बिनैन खाप के किसान बृहस्पतिवार को ट्रैक्टर ट्रालियों मे सवार होकर दिल्ली टिकरी बोर्डर के लिए रवाना हुए।

रवाना होने से पहले किसान नरवाना के हरियल चौक पर एकत्रित हुए। इस मौके पर बिनैन खाप के प्रवक्ता रघबीर सिंह नैन ने कहा कि केन्द्र सरकार के नए कानून किसान विरोधी है, इसलिए देश का किसान इन कानूनों का विरोध कर रहा है और अब बिनैन खाप के सैंकड़ों किसान भी इस आंदोलन का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी खाप के सैंकड़ों किसान दिल्ली बोर्डर पर पहुंच चुके हैं।

किसान के साथ ‘डीवाईएफआई’ संगठन का मोटरसाइकिल जत्था भी किसान आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली रवाना हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tikri boarders left for Binain Khap farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे