Manish Sisodia Tihar Jail Letter: 'लव यू ऑल', जेल से सिसोदिया की चिट्ठी,'जल्दी ही बाहर मिलेंगे'

By धीरज मिश्रा | Published: April 5, 2024 10:34 AM2024-04-05T10:34:17+5:302024-04-05T10:40:09+5:30

Manish Sisodia Tihar Jail Letter: दिल्ली की कथित शराब घोटाला में एक साल से तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के डिप्टी सीएम ने एक बार फिर चिट्ठी लिखी है।

tihar jail manish sisodia write a letter from aam aadmi party meet soon | Manish Sisodia Tihar Jail Letter: 'लव यू ऑल', जेल से सिसोदिया की चिट्ठी,'जल्दी ही बाहर मिलेंगे'

फाइल फोटो

Highlightsतिहाड़ से मनीष सिसोदिया ने लिखा लेटर लेटर में दिया भरोसा जल्द बाहर मिलेंगेएक साल से जेल में बंद हैं सिसोदिया

Manish Sisodia Tihar Jail Letter:दिल्ली की कथित शराब घोटाला में एक साल से तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के डिप्टी सीएम ने एक बार फिर चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने अपने समर्थकों को लव यू ऑल कहा है। उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि जल्द ही बाहर मिलेंगे। आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया पर सिसोदिया की चिट्ठी को शेयर किया है। चिट्ठी यूं तो 15 मार्च को लिखी गई। लेकिन, इसे अब शेयर किया गया है।

क्या है चिट्ठी में

मनीष सिसोदिया ने लिखा कि शिक्षा क्रांति जिंदाबाद, लव यू ऑल। पिछले एक साल में मुझे सबकी याद आई सबने बहुत ईमानदारी से मिलकर काम किया। जैसे आजादी के समय सबने लड़ाई लड़ी वैसे ही हम अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ रहे हैं। अंग्रेजों की तानाशाही के बाद भी आजादी का सपना सच हुआ। वैसे ही एक दिन हर बच्चे को सही और अच्छी शिक्षा मिलेगी। अंग्रेजों को भी अपनी सत्ता का बहुत घमंड था।

अंग्रेज भी झूठे आरोप लगाकर लोगों को जेल में बंद करते थे। अंग्रेजों ने कई सालों तक गांधी को जेल में रखा। अंग्रेजों ने नेल्सन मंडेला को भी जेल में डाला। ये लोग मेरी प्रेरणा है और आप सब मेरी ताकत। विकसित देश होने के लिए अच्छी शिक्षा, स्कूल का होना जरूरी। मुझे खुशी है अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा क्रांति आई। अब पंजाब शिक्षा क्रांति की खबर पढ़कर सुकून मिलता है। जेल में रहकर मेरा प्यार आप लोगों के लिए और बढ़ा
मेरी पत्नी का आप लोगों ने बहुत ध्यान रखा। सीमा आपकी सबकी बात करते हुए भावुक हो जाती है। आप सब अपना ख्याल रखिए। 

यहां जानकारी के लिए बताते चले कि मनीष ने इससे पहले कई बार जेल से दिल्ली के नाम चिट्ठी लिखी है। वहीं, दिल्ली की कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी तिहाड़ जेल जाना पड़ा है।

Web Title: tihar jail manish sisodia write a letter from aam aadmi party meet soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे