Arvind Kejriwal In Tihar Jail: 'जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल छूटेंगे', तिहाड़ जेल के बाहर लगे नारे

By धीरज मिश्रा | Published: April 1, 2024 03:54 PM2024-04-01T15:54:56+5:302024-04-01T16:04:49+5:30

Arvind Kejriwal In Tihar Jail: तिहाड़ जेल में 15 अप्रैल तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रखा जाएगा। दिल्ली पुलिस की कड़ी सुरक्षा में उन्हें लाया गया।

tihar jail Arvind Kejriwal is to be lodged in Jail Number 2 live updates | Arvind Kejriwal In Tihar Jail: 'जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल छूटेंगे', तिहाड़ जेल के बाहर लगे नारे

फाइल फोटो

Highlightsतिहाड़ में जेल नंबर 2 में रहेंगे केजरीवाल केजरीवाल के सर्मथकों ने तिहाड़ के बाहर लगाए नारे 15 अप्रैल तक तिहाड़ में रहेंगे केजरीवाल

Arvind Kejriwal In Tihar Jail:तिहाड़ जेल में 15 अप्रैल तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रखा जाएगा। दिल्ली पुलिस की कड़ी सुरक्षा में उन्हें लाया गया। इधर, तिहाड़ जेल के बाहर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए थे। इस बीच केजरीवाल और आप समर्थक तिहाड़ परिसर के बाहर में जोरदार नारेबाजी करते दिखे। आप कार्यकर्ताओं का कहना था कि जेल के ताले टूटेंगे केजरीवाल छूटेंगे।

यहां बताते चले कि तिहाड़ जेल में पहले से पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन भ्रष्ट्राचार के मामले में बंद हैं। सूत्रों के अनुसार, अरविंद केजरीवाल को जेल नंबर-2 में रखा जाएगा।

सोमवार को ईडी अधिकारियों ने दिल्ली की एक अदालत में केजरीवाल को पेश किया। यहां ईडी ने केजरीवाल की रिमांड नहीं मांगी। बल्कि न्यायिक हिरासत मांगी। कोर्ट ने केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इधर, केजरीवाल को कड़ी सुरक्षा के बीच तिहाड़ लाया गया। केजरीवाल ने तीन किताबे पढ़ने के लिए मांगी हैं। साथ ही टेबल-कुर्सी की मांग भी की है। मालूम हो कि जब शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को जेल हुई थी तो उन्होंने भी कुछ किताबें पढ़ने के लिए मांगी थी। साथ ही दिल्लीवालों से अपील की थी कि वह जेल जा रहे हैं, बेटा विदेश में रहता है। पत्नी बीमार रहती है। इसलिए आप लोगों को मेरी पत्नी का ख्याल रखना होगा। हालांकि, सीएम केजरीवाल ने सिसोदिया की तरह कोई खास अपील नहीं की। 

सुनीता केजरीवाल ने कहा जनता जवाब देगी

केजरीवाल के 15 दिन के न्यायिक हिरासत में जाने के बाद सुनीता केजरीवाल का बयान भी आया। उन्होंने कहा कि उनसे 11 दिन पूछताछ हुई, पूछताछ पूरी हो गई है। अदालत ने उन्हें दोषी नहीं कहा है। उनको जेल में क्यों डाला। इन लोगों बीजेपी का एक ही मकसद है ये चुनाव के समय में उनको जेल में डालना चाहते हैं। देश की जनता इस तानाशाही का जवाब देगी।

Web Title: tihar jail Arvind Kejriwal is to be lodged in Jail Number 2 live updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे