सिंघोरी अभयारण्य में मृत मिली बाघिन
By भाषा | Updated: March 14, 2021 13:02 IST2021-03-14T13:02:30+5:302021-03-14T13:02:30+5:30

सिंघोरी अभयारण्य में मृत मिली बाघिन
रायसेन (मप्र), 14 मार्च मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के सिंघोरी अभयारण्य में बाड़ी के पास सिरवारा जंगल में छह साल की एक बाघिन मृत अवस्था में मिली है।
सिंघोरी अभ्यारण्य की अधीक्षक डॉ. रूही हक ने बताया कि यह बाघिन रायसेन जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर सिरवारा जंगल में शनिवार की शाम को मृत अवस्था में मिली, जिसके एक पांव में गहरा जख्म पाया गया है।
उन्होंने कहा कि बाघिन की मौत की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और वहां जांच पड़ताल की।
हक ने बताया कि होशंगाबाद एवं भोपाल के डॉक्टरों की टीम ने बाघिन का पोस्टमॉर्टम किया और रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी मृत्यु का कारण पता चल पाएगा।
उन्होंने कहा कि यह करीब छह साल की बाघिन थी और उसके सभी अंग यथास्थिति में होने से शिकार होने की आशंका नहीं है।
हक ने बताया कि बाद में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की गाइडलाइन के तहत उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।