गौतम बुद्ध नगर में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
By भाषा | Updated: April 18, 2021 13:44 IST2021-04-18T13:44:23+5:302021-04-18T13:44:23+5:30

गौतम बुद्ध नगर में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
नोएडा (उप्र), 18 अप्रैल उत्तर प्रदेश में तीन चरणीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत सोमवार को होने वाले मतदान के मद्देनजर गौतम बुद्ध नगर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
गौतम बुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत गौतम बुद्ध नगर में मतदान होना है और सुचारू मतदान सुनिश्चित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
पुलिस आयुक्त ने चुनाव में तैनात पुलिस बल को कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।