बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में आदमखोर बाघ ने ली एक और व्यक्ति की जान, वन विभाग ने बाघ को मारने का आदेश जारी किया

By एस पी सिन्हा | Published: October 7, 2022 02:06 PM2022-10-07T14:06:46+5:302022-10-07T14:08:07+5:30

गोबर्धना थाना के डुमरी गांव का एक व्यक्ति सुबह खेत में शौच करने गया, जिसे बाघ ने पकड़ लिया। जब तक लोग उसे बचा पाते, तब तक बाघ के हमले के कारण व्यक्ति की मौत हो चुकी थी।

tiger takes the life of another person in West Champaran district of Bihar, forest department issued an order to kill the tiger | बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में आदमखोर बाघ ने ली एक और व्यक्ति की जान, वन विभाग ने बाघ को मारने का आदेश जारी किया

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में आदमखोर बाघ ने ली एक और व्यक्ति की जान, वन विभाग ने बाघ को मारने का आदेश जारी किया

Highlightsवन विभाग की टीम लगातार बाघ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू चला रही हैवन विभाग ने आदमखोर बाघ को मारने का आदेश जारी कर दिया गया हैआदमखोर बाघ के हमले में एक और मौत से इलाके में दहशत फैली हुई है

पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का एक आदमखोर बाघ इन दिनों रिहायशी इलाकों में आतंक का पर्याय बन चुका है। आये दिन भोले-भाले ग्रामीण इसका शिकार बन रहे हैं। वहीं वन विभाग की टीम लगातार इसे पकड़ने के लिए रेस्क्यू चला रही है, लेकिन अब तक कामयाब नहीं हो सकी है।

आदमखोर बाघ ने बीती रात एक और शख्स को शिकार बनाया है। गोबर्धना थाना के डुमरी गांव का एक व्यक्ति सुबह खेत में शौच करने गया, जिसे बाघ ने पकड़ लिया। जब तक लोग उसे बचा पाते, तब तक बाघ के हमले के कारण व्यक्ति की मौत हो चुकी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय महतो (35 वर्ष) शौच करने खेत की तरफ गया था, तभी बाघ ने उस पर हमला कर दिया। हमले की सूचना मिलते ही गांव वाले मौके पर पहुंचे और युवक को खून से लथपथ पाया। उसके गर्दन की हड्डी टूट चुकी थी और गले में टाइगर के दांतों के निशान थे। युवक की मौत अधिक खून बहने और सांस रुकने के साथ ही गर्दन टूटने से हुई है। फिलहाल लोगों ने उसके शव को पुलिस के हवाले कर दिया है। उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। 

आदमखोर बाघ के हमले में एक और मौत से इलाके में दहशत फैली हुई है। बता दें कि बाघ ने गुरुवार को ही बगही पंचायत के सिंघाही गांव में 12 साल की लड़की की जान ली थी। पिछले एक महीने में बाघ अब तक सात लोगों को अपना शिकार बना चुका है। यह आदमखोर बाघ लगातार एक के बाद एक लोगों को मौत के घाट उतारते जा रहा है। जिससे आक्रोशित लोगों ने वनविभाग के ऑफिस और गाड़ियों में भी तोड़-फोड़ की है।

उल्लेखनीय है कि वन विभाग की 400 लोगों की टीम 25 दिनों से बाघ को पकड़ने में लगी है। हाल ही आमदखोर बाघ ने एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाया था। वहीं वन विभाग की रेस्क्यू टीम बाघ को खोजने में जुटी हुई है, लेकिन बाघ ने एक बार फिर सभी को चकमा दे दिया है। इस घटना के बाद वन विभाग ने आदमखोर बाघ को मारने का आदेश जारी कर दिया गया है।

Web Title: tiger takes the life of another person in West Champaran district of Bihar, forest department issued an order to kill the tiger

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे