पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास खेत में छिपाकर रखा गया 'टिफिन बॉक्स बम' बरामद किया गया

By भाषा | Updated: November 4, 2021 21:10 IST2021-11-04T21:10:05+5:302021-11-04T21:10:05+5:30

'Tiffin box bomb' hidden in field near Indo-Pak border in Punjab recovered | पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास खेत में छिपाकर रखा गया 'टिफिन बॉक्स बम' बरामद किया गया

पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास खेत में छिपाकर रखा गया 'टिफिन बॉक्स बम' बरामद किया गया

चंडीगढ़, चार नवंबर पंजाब पुलिस ने दिवाली की पूर्व संध्या पर फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान की सीमा के पास एक खेत में छिपाकर रखा गया 'टिफिन बॉक्स बम' बरामद कर संभावित आतंकी हमले को नाकाम कर दिया। बरामद किए गए टिफिन में विस्फोटक पदार्थ भरा हुआ था।

इस सप्ताह की शुरुआत में जलालाबाद धमाका मामले में गिरफ्तार किए गए तीन लोगों से पूछताछ के बाद बुधवार को अली के गांव से यह बम बरामद किया गया।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) इकबाल प्रीत सिंह सहोटा ने कहा कि लुधियाना ग्रामीण पुलिस ने जलालाबाद धमाका मामले के आरोपी रंजीत सिंह उर्फ गोरा को आश्रय उपलब्ध कराने और उसकी सहायता करने के आरोप में सोमवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, पूर्व में आरोपियों के कब्जे से एक 'टिफिन बम', दो पेन ड्राइव और एक लाख 15 हजार रुपये नकद बरामद किए गए थे।

जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने एक 'टिफिन बम' को एक खेत में छुपाया है।

डीजीपी ने बताया कि आरोपियों के खुलासे के बाद बुधवार को तलाशी अभियान के दौरान बम बरामद कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Tiffin box bomb' hidden in field near Indo-Pak border in Punjab recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे