तिब्बती कार्यकर्ताओं ने बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 के विरोध में प्रदर्शन किया

By भाषा | Updated: October 19, 2021 19:30 IST2021-10-19T19:30:57+5:302021-10-19T19:30:57+5:30

Tibetan activists protest against Beijing Winter Olympics 2022 | तिब्बती कार्यकर्ताओं ने बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 के विरोध में प्रदर्शन किया

तिब्बती कार्यकर्ताओं ने बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 के विरोध में प्रदर्शन किया

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), 19 अक्टूबर स्टूडेंट्स फॉर ए फ्री तिब्बत (एसएफटी) ने 2022 बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के आयोजन के विरोध में मंगलवार को धर्मशाला में प्रदर्शन किया।

एसएफटी कार्यकर्ताओं ने यहां मैक्लोडगंज के मुख्य चौराहे पर ‘‘नो बीजिंग 2022’’ वाली शर्ट पहनकर और चीन में कथित मानवाधिकार उल्लंघन के खिलाफ नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार को प्राचीन ओलंपिया में मशाल सौंपने के समारोह के एक दिन बाद यह प्रदर्शन किया गया।

तिब्बती कार्यकर्ताओं ने कहा कि शीतकालीन ओलंपिक के लिए आधिकारिक ओलंपिक मशाल प्रज्ज्वलित करने का समारोह सोमवार को प्राचीन ओलंपिया में आयोजित किया गया था और मंगलवार को बीजिंग 2022 आयोजन समिति के प्रतिनिधिमंडल को मशाल प्रदान की जाएगी।

उन्होंने कहा कि मंगलवार के विरोध का उद्देश्य चीन के खिलाफ लक्षित प्रतिबंधों को लागू करने और बीजिंग ओलंपिक 2022 का बहिष्कार करने के लिए अंतरराष्ट्रीय संगठनों और सरकारों को एक स्पष्ट संदेश भेजना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tibetan activists protest against Beijing Winter Olympics 2022

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे