दिल्ली में गरज के साथ हल्की बारिश का अनुमान
By भाषा | Updated: May 15, 2021 19:51 IST2021-05-15T19:51:29+5:302021-05-15T19:51:29+5:30

दिल्ली में गरज के साथ हल्की बारिश का अनुमान
नयी दिल्ली, 15 मई राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में शनिवार को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने और गरज के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि शहर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
दिल्ली में रविवार को आसमान साफ रहने का अनुमान है और न्यूनतम तापमान तथा अधिकतम तापमान क्रमश: 24 डिग्री और 41 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
विभाग के अनुसार शाम साढ़े पांच बजे सापेक्ष आर्द्रता 35 प्रतिशत दर्ज की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।