15 अक्टूबर को सोनी लाइव पर प्रसारित होगी थ्रिलर सीरीज 'टब्बर'

By भाषा | Updated: October 1, 2021 17:18 IST2021-10-01T17:18:44+5:302021-10-01T17:18:44+5:30

Thriller series 'Tubber' to air on Sony Live on October 15 | 15 अक्टूबर को सोनी लाइव पर प्रसारित होगी थ्रिलर सीरीज 'टब्बर'

15 अक्टूबर को सोनी लाइव पर प्रसारित होगी थ्रिलर सीरीज 'टब्बर'

मुंबई, एक अक्टूबर थ्रिलर-ड्रामा वेब सीरीज 'टब्बर' 15 अक्टूबर को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म सोनी लाइव पर प्रसारित होगी। इस सीरीज में सुप्रिया पाठक, पवन मल्होत्रा और रणवीर शौरी जैसे बेजोड़ कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।

इस वेब सीरीज का निर्देशन ‘‘फायर इन द माउंटेन्स’’ जैसी शानदार फिल्म का निर्देशन करने वाले अजीतपाल सिंह ने किया है। ‘‘टब्बर’’ की कहानी एक सेवानिवृत्त पुलिस कांस्टेबल की जिंदगी पर आधारित है जो एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के परिणामों से अपने परिवार को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करता है। इसकी पटकथा हरमन वडाला और संदीप जैन ने मिलकर लिखी है।

सोनी लाइव ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर ‘‘टब्बर’’ का एक ट्रेलर जारी कर इसकी रिलीज की तारीख की घोषणा की। इस वेब सीरीज में गगन अरोड़ा, परमवीर चीमा और कंवलजीत सिंह भी प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thriller series 'Tubber' to air on Sony Live on October 15

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे