मथुरा के एक मकान में तीन युवक छाप रहे थे 500 और 2000 के नकली नोट, हुए गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 8, 2019 05:19 IST2019-08-08T05:19:56+5:302019-08-08T05:19:56+5:30

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस ने गोविंद नगर थाना क्षेत्र के एक मकान में छापा मारकर तीन युवकों को कथित रूप से नकली नोट छापने के आरोप में पकड़ा है।

Three youths were printing 500 and 2000 fake notes in a house in Mathura, arrested | मथुरा के एक मकान में तीन युवक छाप रहे थे 500 और 2000 के नकली नोट, हुए गिरफ्तार

मथुरा के एक मकान में तीन युवक छाप रहे थे 500 और 2000 के नकली नोट, हुए गिरफ्तार

 उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस ने गोविंद नगर थाना क्षेत्र के एक मकान में छापा मारकर तीन युवकों को कथित रूप से नकली नोट छापने के आरोप में पकड़ा है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक गायत्री तपोभूमि के पीछे एक मकान में पांच सौ व दो हजार रुपए कीमत के नकली नोट छापकर देहात में खपा रहे हैं।

इस कार्यवाही में आरोपियों के पास से एक कलर प्रिण्टर बरामद किया है जिसके बारे में बताया जा रहा है कि उसी से यह नोट छापने का काम चल रहा था और आरोपियों के पास से तीन लाख 12 हजार मूल्य के नकली नोट बरामद किए गए हैं।

शहर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया, ‘इस सिलसिले में कैलाश उर्फ पपुआ, महेश कुमार उर्फ लाखन और हसीन को गिरफ्तार किया गया है जबकि इनके तीन साथी फरार हो गए हैं। सीओ सिटी राकेश कुमार ने बताया, ‘गिरफ्तार अभियुक्त एक लाख रुपए के नकली नोट 25 हजार रुपए में देते थे 

Web Title: Three youths were printing 500 and 2000 fake notes in a house in Mathura, arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे