करंट लगने से तीन युवकों की मौत

By भाषा | Updated: February 24, 2021 15:56 IST2021-02-24T15:56:48+5:302021-02-24T15:56:48+5:30

Three youths die due to electrocution | करंट लगने से तीन युवकों की मौत

करंट लगने से तीन युवकों की मौत

बलिया (उत्तर प्रदेश) 24 फरवरी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र में बुधवार को करंट लगने से तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे अनुज सिंह (26), सोनू गुप्ता (22) और छोटू सिंह (17) एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर बैरिया से शोभा छपरा गांव में स्थित अपने घर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि रास्ते में गांव के संपर्क मार्ग पर 11 हजार वोल्ट बिजली प्रवाहित तार अचानक टूट कर गिर गया और मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक उसके करंट की चपेट में आ गये।

उन्होंने बताया कि इस घटना में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three youths die due to electrocution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे