उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अलग-अलग घटनाओं में तीन युवकों ने आत्महत्या की
By भाषा | Updated: June 28, 2021 22:26 IST2021-06-28T22:26:44+5:302021-06-28T22:26:44+5:30

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अलग-अलग घटनाओं में तीन युवकों ने आत्महत्या की
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 28 जून उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार को अलग-अलग घटनाओं में तीन युवकों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस बारे में बताया।
न्यू मंडी पुलिस थाना अंतर्गत इलाके के कूकड़ा गांव में दीपक (26) ने अपने घर में छत से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि दूसरी घटना गांधीनगर इलाके की है, जहां निखिल कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार अलीपुर गांव में संजय (27) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से एक देसी पिस्तौल बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।