RSS: आरएसएस ( राष्ट्रीय सेवक संघ) का थ्री ईयर प्लान-ऐसे बढ़ेगी ताकत

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: March 19, 2024 02:34 PM2024-03-19T14:34:12+5:302024-03-19T14:38:47+5:30

राष्ट्रीय सेवक संघ (RSS) ने अगले तीन साल का टारगेट प्लान तैयार किया है। जिससे हर खंड- मंडल- बस्ती तक संघ की शाखा और मिलन कार्यक्रम होंगे। संघ की विचारधारा से लोगों को जोड़ने,स्वयंसेवक विस्तारकों की बड़ी फ़ौज उतारी जाएगी।

Three year plan of RSS (Rashtriya Sevak Sangh) - strength will increase like this | RSS: आरएसएस ( राष्ट्रीय सेवक संघ) का थ्री ईयर प्लान-ऐसे बढ़ेगी ताकत

RSS: आरएसएस ( राष्ट्रीय सेवक संघ) का थ्री ईयर प्लान-ऐसे बढ़ेगी ताकत

Highlightsएमपी में आरएसएस की शखाओं का होगा विस्तारसंघ ने मध्य और मालवा प्रांच में किए बड़े बदलाव

मध्य प्रदेश में अपनी पैठ को मजबूत बनाने के लिए संघ ने व्यापक कार्यक्रम तैयार किया है जो अगले 3 साल में हर एक को टारगेट करेगा।


 मध्य प्रदेश को लेकर संघ का जो प्लान है उसको समझें तो.....

 प्रदेश को तीन प्रांत- मध्य भारत, महाकौशल और मालवा में बांटा गया है। संघ के खंड के अंतर्गत आने वाले मंडल-बस्ती में 8 से 12 गांव शामिल होते हैं। नगर की बस्ती जिसमें 8 से 10 मोहल्ले शामिल होते हैं। उन्हें टारगेट करते हुए शाखाएं लगाने और मिलन कार्यक्रम करने की तैयारी है। संघ ने शताब्दी वर्ष को लेकर 2026 तक हर मंडल और बस्ती तक अपनी पहुंच बनाने का कार्यक्रम तय किया है। इसके लिए संगठन अपने स्वयंसेवक विस्तारकों को उतारने जा रहा है जो की प्रांत कार्यकारिणी के साथ आरएसएस के कार्यक्रमों के विस्तार के लिए समय देंगे।


 संघ ने तय किया है की हर एक मंडल में शाखा लगेगी।

 गांव में शाखा लगाई जाएगी।

 बस्ती में शाखा लगेंगी और सभी मंडल और खंड को पूर्ण मंडल, पूर्ण खंड होंगे।

 यानि की पूरे प्रदेश में संघ का विस्तार होगा। 

दरअसल बीते दिनों नागपुर में  संघ की प्रतिनिधि सभा की बैठक में मध्य क्षेत्र- मालवा प्रान्त को लेकर बड़े फैसले हुए। संघ ने मध्य क्षेत्र में स्वप्निल कुलकर्णी को नया क्षेत्र प्रचारक बनाया है। राजमोहन मालवा प्रांत के प्रचारक बनाए गए हैं। मतलब साफ है की संघ अब मध्य प्रदेश में अपनी जड़ों को और मजबूत बनाने की तैयारी में है। 2026 तक मध्य प्रदेश का कोई  हिस्सा संघ से अछूता नहीं होगा।

Web Title: Three year plan of RSS (Rashtriya Sevak Sangh) - strength will increase like this

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे