महाराष्ट्र में दो महीने पहले अगवा किए गए तीन वर्षीय बच्चे को बचाया गया

By भाषा | Updated: August 6, 2021 09:50 IST2021-08-06T09:50:53+5:302021-08-06T09:50:53+5:30

Three-year-old kid kidnapped two months ago in Maharashtra rescued | महाराष्ट्र में दो महीने पहले अगवा किए गए तीन वर्षीय बच्चे को बचाया गया

महाराष्ट्र में दो महीने पहले अगवा किए गए तीन वर्षीय बच्चे को बचाया गया

जालना (महाराष्ट्र), छह अगस्त महाराष्ट्र के जालना शहर से दो महीने पहले एक कुख्यात बदमाश द्वारा अगवा किए गए तीन वर्षीय बच्चे को बचा लिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि बच्चे के परिवार के साथ पैसों को लेकर विवाद के कारण बदमाश ने बच्चे को अगवा कर लिया था। बच्चे को बृहस्पतिवार को बचाया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सदर बाजार थाना प्रभारी अनिरुद्ध नांदेड़कर ने बताया कि बच्चे की पहचान कार्तिक पवार के तौर पर हुई है और उसे लोहर मोहल्ला के तनिसा जादव ने अगवा कर लिया था। जादव के खिलाफ पहले ही कई मामले दर्ज हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘बच्चे के परिवार को जादव को कुछ पैसे देने थे और वह लगातार अपने पैसे मांग रहा था। दो महीने पहले, जादव एक बार फिर परिवार से पैसे मांगने उनके पास गया। परिवार ने पैसे देने में असमर्थ होने की बात कही तो जादव अपने साथ कार्तिक को ले गया।’’

जादव ने परिवार से कहा था कि उसके पैसे देने पर वह उनके बच्चे को वापस कर देगा। बच्चे की मां ने पुलिस में उसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद हिंद नगर इलाके में जाधव के ठिकाने पर छापा मारा गया और नाबालिग को उसके चंगुल से छुड़ा लिया गया। जादव को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three-year-old kid kidnapped two months ago in Maharashtra rescued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे