जूनागढ़ में तेंदुए के हमले में तीन वर्षीय बच्ची की मौत

By भाषा | Published: February 21, 2021 05:44 PM2021-02-21T17:44:36+5:302021-02-21T17:44:36+5:30

Three-year-old girl killed in leopard attack in Junagadh | जूनागढ़ में तेंदुए के हमले में तीन वर्षीय बच्ची की मौत

जूनागढ़ में तेंदुए के हमले में तीन वर्षीय बच्ची की मौत

जूनागढ़, 21 फरवरी गुजरात के जूनागढ़ जिले में गिर वन मंडल में रविवार को तेंदुए के हमले में तीन वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई।

मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) दुष्यंत वसावदा ने बताया कि घटना गिर-पश्चिम वन मंडल के जामवला रेंज अंतर्गत देवली गांव में एक खेत में हुई।

उन्होंने बताया कि लड़की जब खेत में खेल रही थी तो उसी दौरान एक तेंदुए ने अचानक हमला किया और उसे कुछ दूर तक खींचकर ले गया।

अधिकारी ने कहा कि लड़की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरे लगाए गए हैं।

लड़की के माता-पिता पड़ोसी महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले के निवासी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three-year-old girl killed in leopard attack in Junagadh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे