अंबाला में नाले में गिरने से तीन साल की बच्ची की मौत
By भाषा | Updated: November 12, 2021 20:24 IST2021-11-12T20:24:13+5:302021-11-12T20:24:13+5:30

अंबाला में नाले में गिरने से तीन साल की बच्ची की मौत
अंबाला, 12 नवंबर हरियाणा में अंबाला शहर के समीप सिंघावला गांव में घर के बाहर खेलते हुए तीन साल की बच्ची की नाले में गिरने से मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि मृतक कनिका एक प्रवासी मजदूर परिवार की बच्ची थी और यह परिवार नाले पर बने किराये के एक मकान में रहता है। यह घटना तब हुई जब उसका पिता काम पर गया हुआ था और मां घर के भीतर थी।
उन्होंने बताया कि लड़की जिस नाले में गिरी वह करीब तीन फुट गहरा है। पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने लड़की को नाले में गिरते हुए देखा और पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने बताया कि कनिका को सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही उसकी मौत हो गयी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।