पानी से भरे गड्ढे में गिरने से तीन साल के बच्चे की मौत
By भाषा | Updated: December 5, 2020 14:13 IST2020-12-05T14:13:20+5:302020-12-05T14:13:20+5:30

पानी से भरे गड्ढे में गिरने से तीन साल के बच्चे की मौत
बलिया (उप्र), पांच दिसंबर बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में पानी से भरे एक गड्ढे में गिरने से तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गई ।
पुलिस के अनुसार तीन साल का अद्वय शुक्रवार शाम अपने घर के सामने खेलते समय पानी से भरे गड्ढे में गिर गया तथा उसकी मौत हो गई ।
उन्होंने बताया कि परिजन अद्वय को लेकर जिला अस्पताल पहुँचे, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।