गुजरात के कच्छ जिले में 14 घंटों में महसूस किए गए भूकंप के तीन झटके

By भाषा | Updated: February 2, 2020 19:58 IST2020-02-02T19:58:14+5:302020-02-02T19:58:14+5:30

Three tremors of earthquake felt in Kutch district of Gujarat in 14 hours | गुजरात के कच्छ जिले में 14 घंटों में महसूस किए गए भूकंप के तीन झटके

भूकंप का एक अन्य झटका रविवार की सुबह करीब 9 बजे दर्ज किया गया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.1 दर्ज की गई।

Highlights14 घंटों के बीच कम तीव्रता के भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए।रिक्टर स्केल पर 3.3 तीव्रता का एक भूकंप कच्छ जिले में महसूस किया गया

गुजरात के कच्छ जिले में 14 घंटों के बीच कम तीव्रता के भूकंप के तीन झटके रविवार को सुबह नौ बजे तक महसूस किए गए। अधिकारी ने कहा कि दो झटके रविवार की सुबह करीब आधे घंटे के बीच महसूस किए गए जबकि एक अन्य झटका शनिवार को आया था।

उन्होंने बताया कि जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। गांधीनगर स्थित भूकंपीय अनुसंधान के एक अधिकारी ने कहा, “रिक्टर स्केल पर 3.3 तीव्रता का एक भूकंप कच्छ जिले में महसूस किया गया जिसका केंद्र कच्छ जिले के भचाऊ से 11 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में स्थित है। भूकंप सुबह 8.35 पर दर्ज किया गया।”

भूकंप का एक अन्य झटका रविवार की सुबह करीब 9 बजे दर्ज किया गया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.1 दर्ज की गई। इसका केंद्र कच्छ जिले में स्थित बेला से 46 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था।

भूकंप का तीसरा झटका शनिवार की शाम 7.24 पर महसूस किया गया रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता तीन दर्ज की गई। इसका केंद्र कच्छ जिले में स्थित रैपर से 23 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में था। अधिकारी ने कहा कि भूकंप के झटकों के कारण जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। 

Web Title: Three tremors of earthquake felt in Kutch district of Gujarat in 14 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे