नोएडा में तीन चोर गिरफ्तार, दिन में फैक्टरी में काम और रात में करते थे चोरी

By भाषा | Updated: December 18, 2020 14:01 IST2020-12-18T14:01:40+5:302020-12-18T14:01:40+5:30

Three thieves arrested in Noida, working in factory during the day and stealing at night | नोएडा में तीन चोर गिरफ्तार, दिन में फैक्टरी में काम और रात में करते थे चोरी

नोएडा में तीन चोर गिरफ्तार, दिन में फैक्टरी में काम और रात में करते थे चोरी

नोएडा, 18 दिसंबर नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने बीती रात को गश्त के दौरान तीन चोरों को गिरफ्तार किया और उनके पास से तीन चाकू, ताला तोड़ने के लिए हथौड़ा, कुछ नकदी आदि बरामद किए हैं। पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला है कि ये लोग दिन में यहां स्थित फैक्ट्रियों में नौकरी करते हैं, तथा रात के समय बंद पड़ी फैक्ट्रियों में चोरी करते हैं।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर 2 से राकेश महतो पुत्र सतनारायण, महेश साहनी तथा भूषण साहनी को गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे दिन में फैक्ट्रियों में नौकरी करते हैं तथा रात के समय बंद पड़ी फैक्ट्रियों के अंदर चोरी करते हैं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वे काफी दिनों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three thieves arrested in Noida, working in factory during the day and stealing at night

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे