कश्मीर में तीन आतंकी हमले, एक नागरिक की मौत

By भाषा | Updated: October 2, 2021 21:59 IST2021-10-02T21:59:41+5:302021-10-02T21:59:41+5:30

Three terrorist attacks in Kashmir, one civilian killed | कश्मीर में तीन आतंकी हमले, एक नागरिक की मौत

कश्मीर में तीन आतंकी हमले, एक नागरिक की मौत

श्रीनगर, दो अक्टूबर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार को आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी की दो अलग-अलग घटनाओं में एक आम नागरिक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के बंकर को निशाना बनाकर हथगोला से हमला किया। हालांकि, हथगोले के धमाके से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार पहली घटना शाम करीब पांच बजकर 50 मिनट पर तब हुई जब आतंकवादियों ने करण नगर में छत्ताबल निवासी मजीद अहमद को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायल अहमद को नजदीकी एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि रात करीब आठ बजे श्रीनगर के बाटमालू इलाके स्थित एसडी कॉलोनी में आतंकवादियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी जिसकी पहचान मोहम्मद शैफी डार के तौर पर की गई है।

उन्होंने बताया कि डार घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं और तत्काल उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों ने शाम करीब छह बजकर 50 मिनट पर केपी रोड स्थित सीआरपीएफ के बंकर को निशाना बनाकर हथगोला फेंका। उन्होंने बताया, हालांकि, हथगोला का निशाना चूक गया और वह बगल में फटा जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three terrorist attacks in Kashmir, one civilian killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे