श्रीनगर, 30 अगस्त: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने तीन अलग-अलग आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर अवंतीपुरा इलाके में चल रहे इन आंतकी मॉडयूलों का खुलासा किया और इस संबंध में नौ लोगों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि दूसरे अभियान के दौरान मॉड्यूल के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान शाहवाज अहमद वानी और तौसीफ अहमद भट्ट के रूप में हुई है।
प्रवक्ता के मुताबिक सुरक्षा बलों ने इसके बाद एक अन्य मॉड्यूल के दो अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान गौहर अहमद डार और शौकत अहमद के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि भारी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।