नोएडा से तीन किशोरियां लापता
By भाषा | Updated: March 18, 2021 14:44 IST2021-03-18T14:44:01+5:302021-03-18T14:44:01+5:30

नोएडा से तीन किशोरियां लापता
नोएडा (उप्र),18 मार्च नोएडा थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव से कथित तौर पर तीन किशोरियां लापता हो गई हैं। पुलिस मामला दर्ज करके उनकी तलाश कर रही है।
सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि सर्फाबाद गांव में रहने वाले एक युवक ने थाना सेक्टर 49 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 15 तथा 16 वर्षीय दो नाबालिग बहनें दो दिन से घर से लापता हैं। युवक ने किसी पर अपहरण का शक नहीं जताया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने अपहरण की धारा में मामला दर्ज कर, घटना की जांच शुरू कर दी है।
एसीपी ने बताया कि सर्फाबाद गांव में ही रहने वाली 13 वर्षीय एक किशोरी बुधवार से घर से लापता है। उन्होंने बताया कि किशोरी के पिता ने उसके अपहरण की रिपोर्ट थाना सेक्टर 49 में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि किशोरी के पिता ने भी किसी पर उसे अगवा करने का शक जाहिर नहीं किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।