आगरा में डेढ़-दो सौ एटीएम कार्ड सहित तीन संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Published: July 15, 2021 10:03 PM2021-07-15T22:03:04+5:302021-07-15T22:03:04+5:30

Three suspects including one and a half-two hundred ATM cards arrested in Agra | आगरा में डेढ़-दो सौ एटीएम कार्ड सहित तीन संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार

आगरा में डेढ़-दो सौ एटीएम कार्ड सहित तीन संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार

आगरा, 15 जुलाई एत्मादपुर क्षेत्र में आगरा-दिल्ली हाईवे पर स्थित इंडिया वन एटीएम से बृहस्पतिवार को रुपये निकाल रहे तीन संदिग्ध व्यक्तियों को स्थानीय दुकानदारों ने दबोच लिया जबकि तीन अन्य फरार हो गए। पकड़े गये तीन लोगों के पास से 150 से 200 एटीएम कार्ड मिले हैं। स्थानीय लोगों ने तीनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

मामला कुबेरपुर चौराहा स्थित इंडिया वन एटीएम का है। वहां बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे छह युवक एटीएम के केबिन में घुसे थे, तभी एक दुकानदार वहां रुपये निकालने पहुंचा। वह बाहर खड़ा होकर देखता रहा। अंदर खड़े युवक एटीएम कार्ड बदलकर बार-बार कैश निकलने की कोशिश कर रहे थे। तभी बाहर खड़े दुकानदार ने आसपास के लोगों को बुला लिया। इसके बाद अंदर घुसे युवकों से पूछताछ की गई तो वह हड़बड़ा गये।

इसी बीच तीन युवक बाहर निकलकर कार लेकर फरार हो गये। एटीएम की केबिन में तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। युवकों के पास मिले बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें 150 से 200 एटीएम कार्ड मिले। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाकर तीनों को सौंप दिया।

पुलिस टीम तीनों संदिग्धों को थाना एत्मादपुर ले गयी। वहां अभी उनसे पूछताछ चल रही है। इस संबंध में थाना एत्मादपुर के निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि पकड़े गये युवकों से पूछताछ चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three suspects including one and a half-two hundred ATM cards arrested in Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे