इन 3 राज्यों में बीएसपी से गठबंधन की तैयारी में कांग्रेस, राहुल गांधी ने नेताओं से मांगी ग्राउंड रिपोर्ट

By भाषा | Published: July 14, 2018 10:33 PM2018-07-14T22:33:54+5:302018-07-14T22:33:54+5:30

कांग्रेस मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में दलित मतदाताओं को साथ लेने के मकसद से बसपा के साथ गठबंधन की तैयारी में है, हालांकि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन तीन राज्यों के नेताओं से कहा है कि वे इस संदर्भ में अगले कुछ दिनों के भीतर ‘जमीनी ब्यौरा’ सौंपें।

three states Congress alliance with BSP Rahul Gandhi asked leaders for Ground Report to prepare | इन 3 राज्यों में बीएसपी से गठबंधन की तैयारी में कांग्रेस, राहुल गांधी ने नेताओं से मांगी ग्राउंड रिपोर्ट

इन 3 राज्यों में बीएसपी से गठबंधन की तैयारी में कांग्रेस, राहुल गांधी ने नेताओं से मांगी ग्राउंड रिपोर्ट

नई दिल्ली, 14 जुलाई। कांग्रेस मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में दलित मतदाताओं को साथ लेने के मकसद से बसपा के साथ गठबंधन की तैयारी में है, हालांकि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन तीन राज्यों के नेताओं से कहा है कि वे इस संदर्भ में अगले कुछ दिनों के भीतर ‘जमीनी ब्यौरा’ सौंपें।

इन तीनों राज्यों में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। गांधी ने आज इन तीनों राज्यों के पार्टी प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक की जिसमें बसपा के साथ गठबंधन के अलावा संगठन, चुनाव प्रचार की तैयारियों और टिकटों के आवंटन को लेकर चर्चा हुई।

बैठक में मौजूद पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने ‘भाषा’ को बताया, ‘‘तीनों राज्यों में बसपा के साथ गठबंधन को लेकर पार्टी में सहमति है। आज इस मुद्दे पर राहुल गांधी के साथ चर्चा हुई। उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा है कि जमीनी ब्यौरा हासिल करें, बसपा की क्या स्थिति है और सीटों के तालमेल में सही सूरत क्या होगी।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘तीनों राज्यों में संगठन की स्थिति, टिकटों के आवंटन और चुनाव प्रचार की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई।’’ सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश में बसपा के साथ बातचीत पिछले कुछ महीने से चल रही है, लेकिन सीटों के तालमेल को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। 

चर्चा के दौरान मौजूद रहे एक अन्य नेता ने बताया, ‘‘संसद सत्र के बाद राहुल गांधी के चुनावी कार्यक्रम इन तीनों राज्यों में जोरशोर से शुरू हो जाएंगे।’’ गांधी के साथ बैठक में मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, पार्टी के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट तथा छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी पीएल पूनिया और प्रदेश अध्यक्ष भूपेश पटेल मौजूद थे।

Web Title: three states Congress alliance with BSP Rahul Gandhi asked leaders for Ground Report to prepare

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे