सड़क हादसे में तीन सैनिकों की मौत, पांच घायल

By भाषा | Updated: March 25, 2021 20:28 IST2021-03-25T20:28:27+5:302021-03-25T20:28:27+5:30

Three soldiers killed, five injured in road accident | सड़क हादसे में तीन सैनिकों की मौत, पांच घायल

सड़क हादसे में तीन सैनिकों की मौत, पांच घायल

जयपुर, 25 मार्च राजस्थान के गंगानगर जिले में बृहस्पतिवार तड़के एक सड़क हादसे में तीन सैनिकों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार राजियासर थाना क्षेत्र में सैनिकों की जिप्सी पलटने के बाद उसमें आग लग गयी।

रक्षा सूत्रों के अनुसार, हादसा तब हुआ, जब ये सैनिक एक सैन्य अभ्यास के तहत रात्रि प्रशिक्षण कार्य पर थे।

राजियासर पुलिस थाने के प्रभारी विक्रम तिवारी ने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के सेना की जिप्सी पलट गयी और उसमें आग लग गयी। वाहन में सवार पांच सैनिक तो किसी तरह बाहर निकल गए, लेकिन तीन उसमें फंस गए और उनकी मौत हो गयी।

घायलों को सूरतगढ़ के सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां सहित अनेक नेताओं ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three soldiers killed, five injured in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे