सड़क हादसे में तीन सैनिकों की मौत
By भाषा | Updated: March 25, 2021 10:50 IST2021-03-25T10:50:43+5:302021-03-25T10:50:43+5:30

सड़क हादसे में तीन सैनिकों की मौत
जयपुर, 25 मार्च राजस्थान के गंगानगर जिले में बृहस्पतिवार तड़के एक सड़क हादसे में तीन सैनिकों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब सैनिकों की जिप्सी पलट गयी और उसमें आग लग गयी।
राजियासर पुलिस थाने के प्रभारी विक्रम तिवारी ने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के सेना की जिप्सी पलट गयी और उसमें आग लग गयी, वाहन सवार पांच सैनिक तो किसी तरह बाहर आ गए लेकिन तीन उसमें फंस गए और उनकी मौत हो गयी।
घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में ले जाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।