चतरा में 320 पेटी अवैध शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 11, 2021 22:46 IST2021-08-11T22:46:52+5:302021-08-11T22:46:52+5:30

Three smugglers arrested with 320 boxes of illegal liquor in Chatra | चतरा में 320 पेटी अवैध शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

चतरा में 320 पेटी अवैध शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

चतरा, 11 अगस्त झारखंड की चतरा पुलिस ने बुधवार को शराब तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान में एक पिकअप वैन से कुल 320 पेटी देशी व विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

चतरा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अविनाश कुमार ने बताया कि तस्करों के खिलाफ चलाये गये अभियान में पिकअप वैन से बरामद की गयी 275 पेटियों से 14,300 बोतल देशी व 45 पेटियों से 792 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी।

उन्होंने बताया कि कुल 15092 देशी-विदेशी अवैध शराब की बोतलों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि हज़ारीबाग से चतरा होते हुए शराब की बड़ी खेप बिहार जाने वाली है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तलाश अभियान चलाया गया। इसी दौरान पिकअप वैन को रोक कर तलाशी ली गयी तो उसमें अवैध शराब की पेटियां पाई गईं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में जयंत कुमार, अमित पासवान और रंजीत वर्मा के नाम शामिल हैं। सभी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three smugglers arrested with 320 boxes of illegal liquor in Chatra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे