ग्रेटर नोएडा से तीन लुटेरे गिरफ्तार
By भाषा | Updated: September 29, 2021 22:52 IST2021-09-29T22:52:29+5:302021-09-29T22:52:29+5:30

ग्रेटर नोएडा से तीन लुटेरे गिरफ्तार
नोएडा (उप्र),29 सितंबर गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा स्थित बीटा-2 थाने की पुलिस ने तीन कथित लुटेरों को गिरफ्तार कर,उनके पास से विभिन्न जगहों से लूटे गए 13 मोबाइल फोन, आधार कार्ड तथा दो मोटरसाइकिल बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बीटा-2 थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की शाम को राजेंद्र उर्फ लल्लू उर्फ लीलू , शीलू उर्फ दीपक तथा अंकित दुबे गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए 13 मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड ,तथा लूट में प्रयोग होने वाली दो मोटरसाइकिल बरामद किया है।
उन्होंने दावा किया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने एनसीआर में लूटपाट की सैकड़ों घटनाओं को अंजाम देने जानकारी दी है। प्रवक्ता ने बताया कि तीनों आरोपी इससे पहले नौ बार गिरफ्तार हो चुके हैं और जेल से रिहा होने के बाद लूटपाट की घटनाओं में शामिल हो जाते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।