जम्मू-कश्मीरः आतंकवादियों की घिनौनी हरकत, 3 सुरक्षाबलों को किडनैप कर की निर्मम हत्या

By रामदीप मिश्रा | Published: September 21, 2018 11:17 AM2018-09-21T11:17:16+5:302018-09-21T11:22:51+5:30

मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों ने चार पुलिसकर्मियों में से सिर्फ फयाज अहमद भट्ट को रिहा किया है बाकि तीनों पुलिस कर्मियों की निर्मम हत्या कर दी है।

Three policemen who were kidnapped by terrorists in Shopian found dead | जम्मू-कश्मीरः आतंकवादियों की घिनौनी हरकत, 3 सुरक्षाबलों को किडनैप कर की निर्मम हत्या

जम्मू-कश्मीरः आतंकवादियों की घिनौनी हरकत, 3 सुरक्षाबलों को किडनैप कर की निर्मम हत्या

श्रीनगर, 21 सितंबरः जम्मू-कश्मीर में आंतकवादी लगातार सुरक्षाकर्मियों को निशाना बना रहे हैं और उन्हें अगवा कर निर्मम हत्याएं कर रहे हैं। उन्होंने शोपियां में शुक्रवार को सूबे के चार पुलिस कर्मियों को अगवा कर लिया, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी और एक पुलिसकर्मी को रिहा कर दिया। सुरक्षाबलों ने तीनों पुलिसकर्मियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों ने चार पुलिसकर्मियों में से सिर्फ फयाज अहमद भट्ट को रिहा किया है बाकि तीनों पुलिस कर्मियों की निर्मम हत्या कर दी है। बताया गया गया कि आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों की हिज्बुल के आतंकी रियाज नाइकू की धमकी के बाद अगवा किया। 


आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में यह पहला मौका नहीं है जब आतंकियों ने सुक्षाबलों को निशाना बनाया है। वह लगातार सुरक्षाबलों और उनके परिजनों को निशाना बनाते आ रहे हैं। कहा जा रहा कि आतंकी इस समय सूबे में पंचायत चुनाव से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं क्योंकि यहां चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।

12 सितंबर को उधमपुर जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर आतंकियों के ग्रुप ने वाहनों की चेकिंग कर रहे एक पुलिस दल पर फायरिंग की थी और फिर जंगलों में भाग निकले थे। जम्मू से ट्रक में छिपकर श्रीनगर जा रहे आतंकवादियों ने जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर स्थित झज्झर कोटली में पुलिस नाके पर ट्रक की चेकिंग के दौरान पकड़े जाने की अशंका पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। भागते समय आतंकवादियों ने एक फारेस्ट गार्ड को पुलिसकर्मी समझ गोली मार दी थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। 

वहीं, बीते दिन गुरुवार को बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया था। खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया था। सुरक्षाबलों को देखते ही आतंकियों ने गोली चलाई, जिसके बाद हुई कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए।

Web Title: Three policemen who were kidnapped by terrorists in Shopian found dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे