ग्रामीणों के हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल, 11 लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: June 2, 2021 16:12 IST2021-06-02T16:12:59+5:302021-06-02T16:12:59+5:30

ग्रामीणों के हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल, 11 लोग गिरफ्तार
चित्रकूट (उत्तर प्रदेश), दो जून चित्रकूट जिले में पहाड़ी क्षेत्र के ममसी गांव में बुधवार सुबह मिट्टी का अवैध खनन रोकने गए एक पुलिस दल पर कुछ ग्रामीणों ने कथित रूप से हमला कर दिया।
इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इस मामले में 11 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया है।
चित्रकूट जिला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकित मित्तल ने बताया कि बुधवार तड़के कुछ किसानों ने अपने खेतों से जबरन मिट्टी खोदे जाने की शिकायत की थी और उसे रोकने के लिए गश्ती दल के तीन पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि मिट्टी का अवैध खनन रोके जाने पर कुछ ग्रामीणों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया।
मित्तल ने बताया कि ग्रामीणों के हमले में सिपाही पंकज, दीपक और नरेंद्र घायल हुए हैं तथा उन्हें एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी ने बताया कि इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर 11 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।